बिहार: 29 ITI को मिलेगा नया भवन और छात्रावास, मुख्यमंत्री नीतीश आज करेंगे शुभारंभ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में आज 417 कोरड़ के 29 आइटीआइ के नए भवन और हॉस्टल का उद्घाटन होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश इन भवनों और हॉस्टल का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा छह आइटीआइ के भवन निर्माण का कार्यारंभ भी किया जाएगा। जिसके निर्माण पर कुल 969 करोड़ 8 लाख 95 हजार रुपये खर्च होंगे। श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी हैय़

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बक्सर के डुमरांव आइटीआइ और सुपौल के त्रिवेणीगंज आइटीआइ के नवनिर्मित भवन, बांका स्थित महिला आइटीआइ तथा बौंसी आइटीआइ, गोपालगंज में नवस्थापित महिला आइटीआइ और हथुआ (अरना) में आइटीआइ के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि इन भवनों में प्रशासनिक भवन,  छात्रावास,, कर्मशाला भवन, स्टाफ हास्टल, प्राचार्य आवास, उप प्राचार्य आवास, चारदीवारी, संपर्क पथ समेत आदि विभाग मौजूद होगा।

अररिया में आइटीआइ, खगड़िया के गोगरी में आइटीआइ, भागलपुर के नवगछिया में नवस्थापित आइटीआइ, भोजपुर के बिहियां स्थित आइटीआइ, बेगूसराय के बलिया स्थित आइटीआइ, दरभंगा के बिरौल स्थित आइटीआइ, मधुबनी के महिला आइटीआइ एवं जयनगर (लदनिया) में स्थापित आइटीआइ, पूर्वी चंपारण के चकिया (केसरिया) स्थित आइटीआइ, पश्चिमी चंपारण के बेतिया स्थित महिला आइटीआइ, समस्तीपुर स्थित आइटीआइ, सहरसा स्थित आइटीआइ एवं सिमरी बख्तियारपुर स्थित आइटीआइ, नवादा स्थित महिला आइटीआइ, सीतामढ़ी स्थित आइटीआइ के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन होने वाला है।

Share This Article