NEWSPR DESK- महाराष्ट्र में चढ़ा सियासी पारा 2024 में होने वाले अगले आम चुनावों के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ एक राष्ट्रीय गठबंधन बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं इसी बीच चुनावी राजनीति कार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की लगभग यह मुलाकात 3 घंटे तक चली और बताया जा रहा है कि 11:00 बजे सुबह पीके पहुंचे और दोपहर करीब 2:00 बजे बाहर निकले और राजनीतिक गलियारे में इस मुलाकात को लेकर हलचल मची हुई है.
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले के साथ दक्षिणी मुंबई में स्थित पवार के आवास पर सिल्वर ओके पर दोनों की मुलाकात हुई एनसीपी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई है उसमें भाजपा के विकल्प की संभावना भी शामिल थी.
वहीं बैठक को लेकर एनसीपी के एक सीनियर नेता ने कहा कि पवार साहब भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने के लिए काम कर रहे हैं यह स्वाभाविक है कि इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी वही एक टेक्स्ट संदेश के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि यह केवल लंच पर एक निजी शिष्टाचार मुलाकात की और इसका राजनीतिक से कोई लेना-देना नहीं था आपको बता दें कि शरद पवार लगातार दूसरी बार केंद्र की सत्ता में आई भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के लगातार एकजुट करने के लिए एक मंच का वकालत करते रहे हैं.
यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है इसलिए हो गई है क्योंकि संजय राउत ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें देश का टॉप नेता बताया और फिर उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में पीएम मोदी के साथ अकेले में मुलाकात की जिसके बाद यह बैठक अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिले.