वीर कुंवर सिंह के वंशज की हत्या मामले में 3 जवान गिरफ्तार, 3 अब भी फरार, FSL की टीम कर रही जांच

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज कुंवर रोहित सिंह की सीआईएटी के जवानों के द्वारा कथित पिटाई से मौत मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने 11 जवानों को निलंबित कर दिया है। जिसमें 3 जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं तीन जवान अभी फरार है। इस मामले में मृत युवक रोहित सिंह की मां पुष्पा सिंह ने किले में तैनात सीआईएटी टीम के 3 जवानों समेत एक रसोईया मोहम्मद सदाम इद्रीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पूरे मामले की तकनीकी के साथ वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है। इसके लिए पीरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है।

जांच में तेजी लाने के लिए SIT टीम के साथ खुद पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी किले में कैंप कर रहे हैं। जवान ओम प्रकाश राम, साह आलम, सरफराज अहमद, शंकर कुमार गुप्ता, मसरुब आलम, संदीप कुमार, सुनील कुमार पासवान, मदन कुमार राम, भूपेंद्र कुमार, विनय कुमार, तजमुल हुसैन को निलंबित किया गया है।

कुंवर रोहित सिंह के मौत मामले की जांच के लिए पटना से फोरेंसिक की टीम जगदीशपुर किला के परिसर से मिट्टी, ब्लड का नमूना के साथ कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए और जांच के लिए FSL लैब भेजा गया। FSL की तीन सदस्यीय टीम को रोहित सिंह के परिवार वालों ने जहां-जहां ब्लड गिरने की आशंका जताई, वहां से फोरेंसिक की टीम ने साक्ष्य को एकत्रित किया। टीम ने करीब दो से ढाई घंटे तक किले की गहनता से जांच की और सैंपल को प्रिजर्व किया।

Share This Article