सीतामढ़ी से सटे नेपाल क गौर शहर में जिंदा जल गए 3 बच्चे, औरंगाबाद में विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के विभिन्न जिलों से क्राइम की घटनाएं सामने आई हैं। सीतामढ़ी से सटे नेपाल के गौर शहर में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में आग लगने से तीन बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं, आग से झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी परिवार के अन्य सदस्यों को जिला अस्पताल, गौर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस अगलगी में करीब 40 लाख की संपत्ति के नुकसान होने की बात कही जा रही है।

गौर शहर के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी सुनील मल्ल ने गुरूवार को बताया कि गौर शहर के वार्ड संख्या एक स्थित इस्लाम कपड़ा प्रतिष्ठान में आग लगी थी। इस दौरान दुकान के घर मे सोए इस्लाम मियां की दो पुत्री एवं एक पुत्र क्रमशः रूखसाना खातून, सबीना खातून एवं इमरान मंसूरी की जलकर मौत हो गयी। घटना में इस्लाम का भतीजा इस्माइल मंसूरी, इमरान एवं नसीमा खातून झुलस गई। तीनों का इलाज गौर सदर अस्पताल में चल रहा है।

तीन बच्चों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग कपड़ा प्रतिष्ठान के बाद बगल के मो. जाकिर की बाईक गैरेज को भी अपनी लपेट में ले लिया। फलतः गैरेज में गैलन में रखे पेट्रोल ने आग में घी का काम किया। देखते ही देखते मरम्मत के लिए रखी 15 बाइक जल कर खाक हो गई। घटना की सूचना पर नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस एवं सेना के जवान करीब तीन घंटे कड़ी मशक्कत कर अग्निशमन दस्ता की मदद से आग पर काबू पाये। डीएसपी मल्ल ने बताया कि अगलगी की घटना कैसे हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है।

विस्फोटक बरामद
उधर, औरंगाबाद में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गए ऑपरेशन में विस्फोटक बरामद हुआ है। पुलिस की ओर से जारी इस कार्रवाई में चार केन आईडी, 600 मीटर कोर्टेक्स तार एवं 13 डेटोनेटर को बरामद किया गया है है। कार्रवाई जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा और 205 कोबरा वाहिनी के जवानों ने की है। कार्रवाई के तहत लडुईया पहाड़ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। एसपी ने मीडिया को बताया कि नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद कार्रवाई की गई है। सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

सुपारी किलर गिरफ्तार
नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में पार हटिया नीम निवासी देवनारायण वर्मा का पुत्र रौशन कुमार, कहरिया निवासी मनोज कुमार का पुत्र विकास कुमार और उचित प्रसाद का पुत्र ऋषि कुमार और भूलन बिगहा निवासी अमिरथ रविदास का पुत्र बबलू रविदास शामिल है। पुलिस के मुताबिक 8 नवंबर की सुबह लखीसराय में मनोज विश्वकर्मा नामक शख्स की हत्या कर दी गई थी। इस बाबत मृतक के पुत्र शिवम कुमार ने चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस अनुसंधान में शिवम की ही भूमिका संदिग्ध मिली। तकनीकी अनुसंधान में पुलिस को पता चला कि शिवम का हिसुआ के चार संदिग्ध लोगों से सम्पर्क है। जिसके बाद हिसुआ से चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share This Article