NEWSPR डेस्क। वैशाली में पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घटना पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र के बिंदी चौक के पास की है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा। बताया जा रहा है कि पीएसआई आकांक्षा तिवारी और पुलिस बल के द्वारा पकड़े गए अपराधी तीसीऔता थाना क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार गस्ती के दौरान थाने के पीएसआई आकांक्षा तिवारी पुलिस बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र के बिंदी चौक के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी पुलिस को देख कर भागने लगे। बाइक सवार को भागते देख पुलिस ने पीछा कर तीनों अपराधियो को पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधियो की तलाशी लेने पर अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस द्वारा अपराधियो से पूछताछ के दौरान तीनों अपराधियो की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव निवासी विद्यानंद राय का पुत्र रवि कुमार उर्फ रवि राज, लखीसराय जिले के गढ़ी विशनपुर गांव निवासी साधु यादव के पुत्र बमबम कुमार उर्फ रविराज तथा हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव निवासी स्व0 राजीव साह के पुत्र रितेश कुमार साह उर्फ नीतीश बताया है। पुलिस को गिरफ्तार अपराधियो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि तीनों अपराधियो की योजना पातेपुर थानांतर्गत एक व्यक्ति की हत्या करने तथा लूटपाट करने की थी। तीसीऔता थाने के पीएसआई आकांक्षा तिवारी को इस बहादुरी के लिए वैशाली एसपी मनीष के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया है।
रिपोर्ट- प्रिंस कुमार, वैशाली