भागलपुर: लूट की घटना के तीन घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  भागलपुर के नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देशन में चल रहे पुलिसिंग से नवगछिया क्षेत्र में आपराधिक कांड में कमी आई है। साथ हीं विभिन्न थाना में हुई कांडों का त्वरित उद्भेदन करने में भी सफलता हासिल की है। लगातार भारी मात्रा में शराब बरामदगी और हाल ही में पुलिस जिले के रंगरा थाना क्षेत्र में हुई लूट और छिनतई जैसी संगीन मामलों का बड़ी ही तत्परता के साथ और शीघ्रता से उद्भेदन करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।

इसी कड़ी में शनिवार रात रंगरा ओपी क्षेत्र एनएच 31 पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरों ने सड़क किनारे पंक्चर बना रहे ट्रक चालक से हथियार के बल पर आठ हजार नकद समेत आधार और वोटर आईडी कार्ड, ट्रक की चाबी, पर्स आदि लूट की घटना को अंजाम देकर रंगरा चौक की तरफ फरार हो गए। घटना के कुछ ही देर बाद रंगरा पुलिस गस्त करते हुए उधर से गुजर रहे थे। पीड़ित ट्रक चालक ने पुलिस वाहन रोककर मामले को अवगत कराया। तत्पश्चात नवगछिया एसपी को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की गई। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए हुए घटना के तीन घंटे के अंदर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए लूट की गई सारा सामान बरामद कर लिया गया। साथ ही देसी लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया। वहीं अलग अलग जगहों से एक-एक कर कुल तीन अपराधियों को कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के चायटोला निवासी जितेंद्र कुमार मंडल, सूरज कुमार मंडल और अमरेश कुमार मंडल अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कार्यालय में पिसी कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पूछताछ में अपराधियों बताया कि हाल के दिनों में मकनपुर चौक समीप हुई बकरी खस्सी की चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। घटना के क्रम में गोपालपुर (रंगरा) थाना में कांड संख्या- 107/22, दर्ज कर आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज किया गया।

छापेमारी टीम में रंगरा थानाध्यक्ष महताब खान समेत पीएसआई चन्वीर यादव, पीएसआई शशिभूषण कुमार, पीएसआई सनोज कुमार राजवंशी, अरुण कुमार, पीटीसी सन्तोष कुमार, चौकीदार ज्योतिष कुमार एवं बज्रा प्रभारी सतीश चंद्र सिंह शामिल थे। एसडीपीओ ने रंगरा थनाध्यक्ष महताब खान एवं पीएसआई चन्वीर यादव समेत सभी पुलिसकर्मियों के सफल कार्यों की प्रशंसा की। इधर क्षेत्र में रंगरा थानाध्यक्ष महताब खान के द्वारा बेहतरीन कार्यों की सराहना की।

 

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article