NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बारुण थाना पुलिस ने सिरिस गांव के एक घर में छापेमारी कर करोड़ों रुपये की हेरोइन और अफीम बरामद किया है. वही पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही तस्करी करने वाले धंधेबाज फरार हो गए. .
बताया जा रहा है कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है. वही मादक पदार्थ होने की सूचना पर एसपी सुधीर कुमार पोरिक ने छापेमारी के लिए टीम गठन किया और कार्रवाई की गई. एसडीपीओ के नेतृत्व में बारुण थाने की पुलिस ने छापेमारी की तो करीब एक केजी अफीम और 660 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
एसडीपीओ अनुप कुमार ने बताया कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ और अफीम की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. वहीं पुलिस ने तस्कर की पहचान होने की बात कही है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.