CORONA UPDATE- AIIMS में 3, PMCH 5, और NMCH में 3 की हुई मौत, पत्रकार नगर और बोरिंग कैनाल रोड में एक-एक मौत

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- कोरोना मौत का तांडव कर रहा है। हर दिन मरने वालों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। सोमवार को 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है। इसमें पटना के पत्रकार नगर में एक संक्रमित की मौत से हड़कंप मचा है। पटना PMCH में 5, NMCH में 3 और AIIMS में 3 संक्रमितों की मौत हुई है।

संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर अब भी लोग अलर्ट नहीं हुए तो कोरोना का संक्रमण मौत का खतरा बढ़ाएगा। पटना AIIMS में सोमवार की शाम बोरिंग कैनाल रोड की एक महिला की मौत से भी हड़कंप मच गया है। घरों को सैनिटाइज करने के साथ मोहल्ले में लोगाें को अलर्ट किया जा रहा है।

PMCH में 5 संक्रमितों की चली गई जान

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में 5 संक्रमितों की जान चली गई है। कोरोना वार्ड के नोडल डॉ अरुण अजय ने बताया कि सोमवार को कुल 80 मरीज भर्ती हैं। पांच संक्रमितों की जान चली गई है। संक्रमितों की सेहत में सुधार नहीं हो रहा था। इस कारण से इलाज के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ बढ़ गई थी। काफी प्रयास करने के बाद भी ऑक्सीजन का लेवल नहीं बढ़ा। इस कारण इलाज के दौरान पांच मरीजों ने सोमवार को दम तोड़ दिया।

AIIMS में 3 संक्रमितों की मौत

पटना AIIMS में सोमवार को 3 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई है। कटिहार के आजम नगर के रहने वाले 40 साल के राकेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसी तरह फारबिसगंज अररिया बिहार के रहने वाले 54 साल के अजय कुमार सिंह की भी मौत हो गई है।

ज्योति कुंज केएमसी बोरिंग कैनाल रोड बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली 53 साल की आशा कुमारी की मौत से भी हड़कंप है। इलाज के दौरान पटना AIMS में उनकी मौत हुई है। इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है। मोहल्ले में सैनिटाइजेशन के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है।

24 घंटे में 4 डॉक्टर भी संक्रमित

पटना AIMS में 24 घंटे के अंदर 3 फैकल्टी और 4 रिजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों रेजिडेंट डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि फैकल्टी होम आइसोलेशन में हैं।

NMCH में 3 संक्रमितों की हुई मौत

नालंदा मेडिकल कॉलेज में सोमवार को फिर 3 संक्रमितों की जान चली गई है। तीनों कोरोना के सीवियर अटैक से पीड़ित थे और सांस में काफी समस्या आ गई थी। इसमें एक संक्रमित पटना के पत्रकार नगर थाना एरिया का है। पत्रकार नगर और कंकड़बाग में कोरोना के अधिक मामले हैं और जब कोई मौत होती है तो एरिया में हड़कंप मच जाता है। अन्य दो मरने वालों में एक सीमामढ़ी का है और दूसरा मधेपुरा का रहने वाला है।

Share This Article