घरों को निशाना बनाने वाले 3 चोर पकड़ाए, 4 जेवर खरीदार भी धराए, ज्वेलरी चोरी कांड में 7 गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में गहना चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि घर में चोरी करने वाले गिराेह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन चोरों से पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर पीरबहाेर थाना क्षेत्र के दुरूखी गली में छापेमारी कर 4 जेवर खरीदाराें काे धर दबोचा है। वहीं पुलिस जब इन खरीदारों को गिरफ्तार करने गई तो वहां के स्थानीय लोगों से खूब कहासुनी भी हुई। लेकिन किसी तरह पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

सूत्रों की मानें तो चाेराें का यह गिराेह काेलकाता से जुड़ा हुआ है। पटना में ये गहनों की चोरी के बाद कोलकाता भाग जाते थे। और बार-बार अपना ठिकाना भी बदल लेते थे। आपको बता दें पटना के शास्त्री नगर थाना की पुलिस को तीन गहना चोरों के बारे में पता चला। वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गहना चोरों का एक ग्रुप पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के दु रूखी गली में फिर किसी चोरी की घटना को अंजाम देने का प्लान बना रही है।

पुलिस ने करवाई करते हुए 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन चोरों ने चुराए गए गहनों के 4 खरीददारों के बारे में खुलासा किया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इन सामानों के खरीदारों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इन खरीदारों के पास से चोरी के गहनों को भी बरामद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोरों के सरगना बंटी समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गाया है। ये लोग चोरी की घटना को अंजाम दे कर नेपाल भाग गए थे। लेकिन ही ये चोर पटना पहुंचे तब तक पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह दावा किया है कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ दुरूखी गली के स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया है की पुलिस ने जबरन आरोपी सुशांत घोराइ के दूकान और घर में जबरदस्ती घुस गया वो भी बिना महिला सिपाही के और पत्नी, बच्चे जो भी गहने पहने हुए थे वो भी जबरदस्ती उतरवा लिया गया. आरोपी कि पत्नी ने बताया की ये जो गहना मै पहनी हुई थी वो मेरे शादी के समय मिला था, और मेरे बच्चे के पैर से पायल भी उतरवा लिया गया.

पीड़िता ने बताया की अगर चोरी का गहना रहता तो मै और मेरे बच्चे पहनते ये सरा सर गलत है. पुलिस ने बिना मतलब के मेरे पति हो गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने बताया कि 100 ग्राम के लगभग सोने की ज्वेलरी और चांदी के सामान को जबरन लेकर चली गई है जिसके विरोध में लोगो ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की सुशांत घोराइ कोई भी गलत काम नहीं करता है. उसे फसाया जा रहा है. हालांकि स्थानीय ने साफ तौर पर कहा की अगर सुशांत घोराइ को नहीं छोड़ा जाता है और उसे पत्नी और बच्चे का जेवर नहीं दिया जाता है तो सोमवार के दिन सभी सोनार और कारीगर आंदोलन करेंगे.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article