3 साल बाद परिजनों से मिले पूर्व सांसद शहाबुद्दीन, कड़ी सुरक्षा के बीच शहाबुद्दीन की हुई मुलाकात, कोर्ट के आदेश अनुसार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- DELHI- दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से उनके परिजनों की कड़ी सुरक्षा में मुलाकात हुई आपको बता दें कि  शहाबुद्दीन इस समय तिहाड़ जेल में है दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर 18 घंटे के लिए सहाबुद्दीन को परिजनों से मुलाकात करने की अनुमति दी कोर्ट ने कहा था कि 6 – 6 घंटे के लिए पूर्व सांसद दिल्ली में कहीं भी मुलाकात कर सकते हैं.

पूर्व सांसद के पिता 90 वर्षीय मोहम्मद हसीब उल्लाह का 19 सितंबर को निधन हो गया था इस खाक की रस्म में शामिल होने के लिए पैरोल पर सिवान आने की अनुमति मांगी थी कोरोना काल और निधन के दूसरे और तीसरे दिन अवकाश के कारण कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई जिसके विलंब होने के कारण उन्हें अनुमति नहीं मिल पाया और वह शामिल नहीं हो पाए इसके बाद उन्होंने पिता के चालीसवा में आने की अनुमति कोर्ट से मांगी.

कोर्ट ने शहाबुद्दीन को सिवान भेजने के लिए दिल्ली और बिहार सरकार से रिपोर्ट मांगी लेकिन दोनों ने सुरक्षा देने से हाथ खड़े कर दिए कहा कि सहाबुद्दीन को पैरोल पर सिवान भेजने से विधि व्यवस्था में काफी समस्या उत्पन्न हो सकती है जिसको लेकर हम लोग नहीं संभाल पाएंगे एक बटालियन जवानों को लगाने के बाद भी ला एंड ऑर्डर संभालना मुश्किल हो जाएगा 2 राज्य के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने अपनी पसंद की जगह को पूर्व सांसद को चुनने को कहा इसके बाद एक माह के भीतर 3 दिनों के लिए 6 – 6 घंटे तक दिल्ली सरकार को परिजनों से पूर्व सांसद को मिलने का आदेश जारी किया.

आपको बता दें कि नई दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित ताज एनक्लेव के एक फ्लैट में पूर्व सांसद ने सोमवार बुधवार और शनिवार को परिजनों से मुलाकात की फ्लाइट सिवान के ही उनके एक करीबी का था लगभग 3 साल 2 माह बाद पत्नी राजद नेत्री हेना शहाब बेटा मोहम्मद ओसामा, मां और दोनों बेटियों से पूर्व सांसद की बातचीत हुई बातचीत के दौरान दोनों की आंखें नम हो गई.

पटना से राजन की रिपोर्ट…

Share This Article