30 हजार रिश्वत लेते धराए मनरेगा के जेई, आवास से एसीबी ने किया गिरफ्तार, इस जगह का है मामला

Sanjeev Shrivastava

अंशु प्रिया

पाकुड़ : भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. बावजूद इसके घूसखोरी की घटना में कमी नहीं आ रही है। एसीबी की टीम लगातार भ्रष्‍टाचारियों को दबोच रही है. शुक्रवार 17 जुलाई को पाकुड़ प्रखण्ड के मनरेगा के कनीय अभियंता रवि राकेश को 30 हजार रुपये घूस लेते उनके आवास से गिरफ्तार एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है।

इशान शेख बेलडागा निवासी ने तालाब निर्माण में फाइनल बिल एमबी में पोस्टिंग करने के नाम पर घूस मांगा था. जिसकी शिकायत भुक्‍तभोगी ने एसीबी से की. एसीबी ने मामले की सत्‍यता की जांच करने के बाद मामले को सत्‍य पाया. जिसके बाद एसीबी की टीम ने रणनीति के तहत जेई को घूस लेते उनके आवास से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम जेई को गिरफ्तार कर दुमका ले गई।

Share This Article