पटना डेस्क
नवगछिया : नवगछिया में कोरोना महामारी का असर पुलिसकर्मियों तक पहुंच गया है। रविवार को एक बार फिर नवगछिया में 16 लोग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. पोजेटिव पाए गए सभी 16 मरीजों में 14 मरीज नवगछिया टॉउन थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान शामिल हैं। नवगछिया थानाध्यक्ष सहित अन्य पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि एक मरीज नवगछिया बाजार समिति के पास का चाय दुकानदार एवं एक मरीज महदतपुर गांव के हैं।
बताय गया कि संक्रमित पाए गए सभी मरीज एक ही चेन के है। पिछले दिनों नवगछिया महिला थाना एवं नवगछिया टॉउन थाना में पदस्थापित दरोगा के कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद उनके चेन से जुड़े नवगछिया टॉउन थाना के सभी पदाधिकारियों एवं जवानों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसके चेन में 16 लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया है।
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप
अब तक 17 पुलिसकर्मी संक्रमित, विभाग में हड़कंप
नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष सहित 14 पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अब तक नवगछिया में 17 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. सबसे पहुले नवगछिया महिला थाना के एक पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उसके चेन में आए नवगछिया थाना के दरोगा कोरोना पोजेटिव पाए गए। इसके बाद जब पूरे थाना के पदाधिकारियों को जांच हुई तो थानाध्यक्ष सहित 14 पुलिस कर्मी पोजेटिव पाए गए।
सुशील