दुखद: ताउते तबाही के बाद अरब सागर से निकाले गए 26 शव, लापता 49 की तलाशी जारी

Rajan Singh

NEWSPR DESK- Cyclone tauktae: ताउते की तबाही के बाद अरब सागर से निकाले गए 26 शव.

यह एक दुखद घटना सामने आया है और बताया जा रहा है कि लापता 49 लोगों की तलाशी की जा रही है एक और कोरोना कि दूसरी लहर से लोगों की जान जा रही है वहीं इस ताउते की तबाही से कई जाने गई है.

आपको बता दें कि लापता 49 लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा रेस्क्यू मिशन में भारतीय नौसेना के पांच जहाज लगाए गए हैं इसके अलावा हेलीकॉप्टर और कोस्ट गार्ड्स की भी मदद ली जा रही है हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

आपको बता दें कि लापता 49 लोगों के लिए समंदर में जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन मंगलवार को बार्ज P305 पर फसे 186 लोगों को बचा लिया गया था और वही ताउते की तबाही के बाद अरब सागर से निकाले गए 26 शव.

Share This Article