35 साल की खूबसूरत बिटकॉइन किलर ने दुनिया को लगाया 90 हजार करोड़ का चूना, MI5- FBI कर रहीं रूजा इग्नातोवा की तलाश

Rajan Singh

NEWSPR DESK– नई दिल्ली से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो आप पढ़कर सोच भी नहीं सकते हैं साल 2016 में बिटकॉइन की चमक फीकी पड़ने लगी थी वजह कि 2 साल पहले मार्केट में आई और क्रिप्टो करेंसी इसका नाम था वनकॉइन यह क्रिप्टो करेंसी बुल्गारिया की एक कंपनी लाई थी है इस कंपनी की मालकिन थी रूजा इग्नातोवा जो बेहद खूबसूरत थी और खुद एक क्रिप्टो करेंसी की ब्रांड एम्बेसडर भी थी.

रोजा इग्नातोवा ने पूरी दुनिया में घूम घूम कर कहा कि वनकॉइन भविष्य की करेंसी है इसमें निवेश करना बेहद सुरक्षित है और सबसे ज्यादा फायदा देने वाली करेंसी भी यही है यही नहीं रूजा ने वनकाईन को बिटकॉइन किलर करार दिया मार्केट भी यही संकेत दे रहा था वनकाइन की कीमतें लगातार बढ़ रही थी और लोग उसमें जमकर पैसा लगा रहे थे.

कुछ और बताने से पहले आपको बता दें कि रोजा के बारे में रूजा इग्नातोवा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और जर्मनी की एक यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उन्होंने बताया कि पीएचडी के बाद उन्होंने मैकेंजी एंड कंपनी के साथ काम किया है यह कंपनी दुनिया की जानी मानी बिजनेस कंसल्टेंसी कंपनी है.

रूजा ने महज 3 सालों में दुनिया भर से करीब 12 बिलियन डॉलर बटोरे उसे पूरी दुनिया में क्रिप्टो करेंसी क्वीन कहा जाने लगा था बड़े बड़े मीडिया हाउस उनकी कामयाबी पर कवर स्टोरी करने लगे थे और तभी आया साल 2017.

साल 2017 में रोजा ने कहा कि वह नई स्कीम ला रही है फिर वह गायब हो गई दुनिया भर के निवेशक बर्बाद हो गए हैं एफबीआई और Mi5 जैसे एजेंसीया उसकी तलाश कर रही है माना जा रहा है कि उसने अपनी प्लास्टिक सर्जरी करा ली और चेहरा बदल लिया है मौजूदा समय में उसकी उम्र 41 साल की होगी लेकिन पिछले 4 साल से उसे किसी ने देखा नहीं इस तरह से रूजा ने महज 3 सालों में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का धन डकार लिया है रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है वनकाइन की गुत्थी सुलझाने के लिए पूरी दुनिया की एजेंसी नाकाम साबित हुई है.

Share This Article