बैंक में हथियार के बल पर दिन-दहाड़े डकैती, पांच अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूटे एक करोड़, इलाके में दहशत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर अररिया से है। जहां फिर से अपराधियों ने बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले रिहाइशी इलाके बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दिनदहाड़े चार से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलते हुए 37 लाख रुपए लूट लिए।

बैंक खुलने के साथ ही चार से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को बंधक बनाकर शटर को बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद फिर बैंक के कैश काउंटर पर रखे 37 लाख रुपए लूट कर भाग गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार सिंह एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित थाना पुलिस बैंक परिसर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

अररिया में दिनदहाड़े SP आवास से 250 मीटर दूर बैंक में डकैती पड़ गई। ADB चौक के पास बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में पांच की संख्या में घुसे अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया। शटर गिराकर 37.50 लाख कैश और करीब 63 लाख का गोल्ड लूट ले गए। यही नहीं गार्ड की रायफल छीन कर तोड़ दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।

बता दें कि बैंक में डकैती की इस घटना से लोग दहशत में हैं। अभी कुछ रोज पहले भी बैंक में बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद आज फिर से बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजम दिया गया है। पुलिस प्रशासन छानबीन में जुटी है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article