NEWSPR DESK- पूर्णिया जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जो सुनकर आप भी हैरान हो जाइएगा वही मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जिले के कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत नया सौतिरी मोहनी में कुछ असामाजिक तत्व ने जबरन घर में घुसकर 2 महिला और एक नाबालिक लड़की को डायन बताकर रात भर बंधक बनाकर पीटा जब इतना से भी मन नहीं भरा तो जबरदस्ती मल मूत्र पिला दिया.
इस मामले में पीड़िता उर्मिला देवी ने कसबा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है आवेदन में 7 लोगों पर नामजद आरोप लगाया है घटना के संबंध में बताया जाता है कि उर्मिला देवी पति रमेश एवं उसकी बेटी गुड़िया देवी पति बजरंगी मरिया अपने घर में सोई हुई थी अचानक 7 लोग जबरन घर में पहुंच गया और घुसकर दोनों हाथ पैर बांध दिए और मारपीट करने लगा और वही गिलास में मल मूत्र घोलकर पिला दिया.
आपको बता दें कि काफी शोर-शराबा के बाद अगल बगल के लोग इकट्ठा हो गए तो सातों अपराधी मौके से फरार हो गए बताया जा रहा है कि फुफेरे भाई की नवविवाहित पत्नी बीमार हो गई थी वे लोग जब उसे देखने गए तो कुछ लोगों ने उन पर डायन होने का आरोप लगाया और कहने लगा कि इसे जादू टोना आता है जिससे नवविवाहित को बीमार कर दिया.