News PR Live
आवाज जनता की

चिराग पासवान का दावा: LJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं ही हूं, पार्टी को तोड़ने की कोशिश में है JDU

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK- चिराग पासवान को राष्ट्रीय पद से हटाए जाने को लेकर चिराग पासवान ने प्रेस वार्ता करते हुए यह जानकारी दिया कि मेरे पिता अस्पताल में भर्ती थे तब कुछ लोगों ने पार्टी तोड़ने की कोशिश की थी मेरे पिता ने मुझसे बात किया था लेकिन इसकी तैयारियां भी जोर शोर से लगी हुई थी लेकिन कुछ ऐसे थे जो संघर्ष को लेकर तैयार नहीं थे.

वहीं चिराग पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय पद से हटाने का संविधान में नहीं है लेकिन पार्टी संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष को उसी स्थिति में हटाया जा सकता है जब या तो उसकी मृत्यु हो जाए या वह इस्तीफा दे दे.

- Sponsored -

- Sponsored -

इतना ही नहीं चिराग पासवान ने यह भी कहा कि जब मेरी तबीयत खराब थी तो कुछ लोगों ने साजिश रची था मैंने तभी चाचा से बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई चिराग ने कहा कि सदन के नेता की नियुक्ति संसदीय समिति के फैसले के आधार पर होती है.

वही चिराग पासवान मंगलवार को ट्वीट पर चाचा को लिखा एक पुराना पत्र साझा किया था इस ट्वीट में उन्होंने लिखा पापा की बनाई पार्टी और अपने परिवार को साथ रखने के लिए मैंने कई प्रयास किया लेकिन असफल रहा पार्टी मां के समान है और मां के साथ धोखा नहीं करना चाहिए लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होता है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.