वनडे के बाद T20 में क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, ईडन गार्डन्स में आखिरी मुकाबला आज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का व्हाइट वॉश करने के बाद आज टीम इंडिया की नजर टी-20 में भी क्लीन स्वीप करने पर होगी। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

दूसरे टी-20 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने 8 रनों से वेस्टइंडीज को मात दी थी। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रैंथ को आजमाएगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत को इस मैच में ब्रेक दिया गया है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दीपक हुड्डा ने प्रभावित किया था। अब देखना होगा कि बड़े शॉट खेलने में सक्षम इस आलराउंडर को टी20 में आजमाया जाता है या नहीं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारत ने अब तक भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को उतारा है। बता दें कि मैच का प्रसारण शाम 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।

Share This Article