चार दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से परेशान भागलपुर अलीगंज के गंगटी कुम्हरटोली के लोग अलीगंज स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे और बिजली विभाग के जीएम का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे | प्रदर्शनकारियों का साफ कहना था कि शुक्रवार से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | बिजली नहीं रहने से जहां लोगों को अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ रहा है | वह दूसरी तरफ बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है साथ ही साथ बिजली नहीं रहने से बोरिंग नहीं चल रहा है , जिससे उन सबों के घरों में पानी नहीं आ रहा है , जो एक बड़ी आबादी के लिए परेशानियों का कारण बना हुआ है | प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले 4 दिनों से हुए सभी लगातार बिजली विभाग का चक्कर काट रहे हैं लेकिन जब समस्या का हल नहीं निकला तो वह सभी धरना पर बैठे हैं | ग्रामीणों ने बताया कि धरना देने वाले उन लोगों को बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी जा रही है ,जो उचित नहीं है | वहीं इस पूरे प्रकरण पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि आज ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा |