NEWSPR डेस्क। बिहार के मोतिहारी और बांका जिले में शनिवार को पानी में डूबने से छह बच्चों की मौत हो गई. मोतिहारी के बंजरिया में पांच दोस्त बाढ़ के पानी में डूब गए जिसमें से एक बच्चे को बचाया जा सका. वहीं बांका में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. इन दोनों घटनाओं के बाद परिजन शोक में डूबे हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को मोतिहारी के बंजरिया के बनकट में शौच करने के लिए पांच दोस्त एक साथ निकले थे.
इस दौरान सभी दोस्त बाढ़ के पानी के किनारे खेलने लगे थे तब ही यह हादसा हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से तीन शवों को निकाल लिया गया था. जबकि एक बच्चे के शव को एनडीआरएफ की टीम ने रविवार की सुबह खोजकर निकाला. इस घटना में शामिल पांचवें बच्चे को बचा लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
वहीं मौके पर पहुंचे नरकटिया के आरजेडी विधायक शमीम अहमद ने सरकार के कार्यों पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि बाढ़ से मुक्ति के लिए स्थायी निदान की बात करने वाली सरकार ने इस ओर कुछ भी नहीं किया है. उन्होंने सरकार से आपदा राहत कोष से पिछले साल हुई मौत के बाद पीड़ित के परिजनों को राहत राशि नहीं देने का आरोप लगाया. कहा कि पीड़ितों को ससमय राहत राशि दी जाए.
वहीँ बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र की कठौन पंचायत के तेलंगवा गांव के दो बच्चों की एक ही बांध में डूब जाने से मौत हो गई. दोनों बच्चे अलग-अलग परिवारों के थे. बताया जा रहा है कि दोनों बांध के समीप मैदान में खेलने के लिए गए थे. मैदान के पास ही नवनिर्मित सरकारी बांध है. खेलने के क्रम में अचानक दोनों बच्चे बांध के किनारे पहुंच गए. यहां पैर फिसलने और मिट्टी धंसने से दोनों बांध के पानी में गिर गए जिससे दोनों की मौत हो गई.