NEWSPR डेस्क। भोजपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग आपराधिक घटनाओं में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों में एक कुख्यात है, जो पुलिस की हिटलिस्ट में तीसरे स्थान पर था।
दियारे के आतंक से मशहूर विकास यादव नामक कुख्यात अपराधी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। इस बात की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार विकास ने ही 21 जनवरी को कोईलवर के सोन नदी स्थित कमालुचक दियारा में बालू को लेकर हुई दो हत्याओं की प्लानिंग की थी। उस घटना में खुद भी शामिल था।
भोजपुर पुलिस की डीआईयू टीम और कोईलवर थाने की पुलिस ने विकास को उसके एक दोस्त मंजय यादव के साथ शनिवार को कोईलवर के सकड्डी के पास से गिरफ्तार किया। इधर पुलिस ने लूट की दो घटनाओं में शामिल दो अपराधियों कुणाल कुमार और इंदल कुमार को बिहियां थाना इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लूटेरों के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 72,000 रुपए, 5 मोबाइल, एक बाइक और लूट के पैसों से खरीदी गई एक कार बरामद की है। गिरफ्तार दोनों लूटेरों ने पिछले साल 30 दिसंबर और इस साल 10 जनवरी को एक व्यवसायी और एक शख्स से बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था।
आरा से अकाश कुमार की रिपोर्ट