नालंदा शराबकांड मामले में पुलिसकर्मियों और राजस्व अधिकारियों की 4 टीम गठित, छोटी और बड़ी पहाड़ी के हॉटस्पॉट क्षेत्रों के घरों का करेगी सर्वे

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। नालंदा जहरीली शराब कांड मामले में कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग ने पुलिसकर्मियों और राजस्व अधिकारियों की 4 टीम गठन की है। टीमों को A,B,C,D भागों में बांटा गया है।  यह टीम छोटी पहाड़ी और बड़ी पहाड़ी के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बसे घरों का सर्वे करेगी। इससे पहले भी दर्जनभर छापेमारी हो चुकी है। उसके बावजूद कुछ लोगों के द्वारा शराब व्यापार से लगातार जुड़े रहने की खबर आ रही है।

इस जांच दौरान जो भी घर अवैध पाए जाएंगे उस घर को अतिक्रमण का नोटिस दिया जाएगा। साथ ही जैसे चुनाव और त्योहारों के समय में 107 धारा लगाया जाता है। उसी तरह इन लोगों पर भी 107 धारा लगा के अनुमंडल कोर्ट में हाजिर किया जाएगा।

रिपोर्ट- ऋषिकेश, नालंदा

Share This Article