ईवीएम से भरे 4 ट्रक बरामद, एएन कॉलेज के पास से बरामद, लोगों ने गरबड़ी का लगाया आरोप

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना का कार्यक्रम अभी चल ही रहा है और इसी बीच राजधानी पटना के एन कॉलेज के पास ईवीएम से भरे 4 ट्रक बरामद किए गए हैं हालांकि इस मामले में अभी कोई भी अधिकारी के द्वारा कुछ भी कहा नहीं जा रहा है आखिरकार यह ट्रक आए कहां से तो दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है। ये ट्रक एएन कॉलेज के गेट नंबर दो के पास लगे हैं। पार्टी कार्यकताओं ने गड़बड़ी की आशंका को लेकर ट्रकों को रोक कर रखा है।

मतगणना स्थल पटना के एएन कॉलेज के गेट नंबर दो के पास चारों ट्रक को रोका गया है। ट्रक को रोकने वालों में सभी दलों के कार्यकर्ता हैं। ट्रक चालक का कहना है कि वह गायघाट से आ रहा है। चारों ट्रक एक ही मालिक का है। मालिक ने ड्राइवर को रोड पर गाड़ी लगाने को कहा था। इन ट्रकों के पास लोगों की भीड़ है। कार्यकर्ताओ ने चालक से चाबी ले ली है। अब वह जांच की मांग कर रहे हैं।

वही आयोग की टीम ने ट्रकों का वीडियो बनाने के साथ चालक का बयान ले लिया है। कार्यकर्ता गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं, जबकि चालक का कहना है खाली बॉक्स है, जिसमें ईवीएम ले जाना है। बड़ी बात यह है कि कोई भी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि ट्रक आने की जानकारी किसे है और बिना गणना पूरी हुए ट्रक क्यों अंदर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था।

Share This Article