स्वास्थ्य विभाग के बीमारी नियंत्रण, पब्लिक हेल्थ और पैरा मेडिकल निदेशक प्रमुख हुए कोरोना संक्रमित, आईजीआईएमएस के डायरेक्टर भी हुए ग्रसित

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्कः कोरोना का प्रभाव अब बड़े विभागों तक पहुंचने लगा है। जहां सीएमओ के कुछ कर्मी बीमारी से ग्रसित मिले थे। वहीं रविवार को और बड़ी खबर सामने आई, जब  स्वास्थ्य विभाग के बीमारी नियंत्रण, पब्लिक हेल्थ और पैरा मेडिकल के निदेशक प्रमुख डॉ. नवीनचंद्र प्रसाद और उनके दो कर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं उनके साथ काम करने वाला लिपिक और ड्राइवर भी संक्रमित मिले हैं। रविवार की दोपहर तीन बजे रिपोर्ट आने के बाद सचिवालय स्थित कार्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई। रिपोर्ट आने के बाद वे तथा उनके दोनों कर्मी तत्काल होम क्वारंटाइन में चले गए हैं।  वहीं बताया जा रहा है कि निदेशक प्रमुख के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके कार्यालय कक्ष को सेनेटाइज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

आईजीआईएमएस के निदेशक भी पॉजिटिव

आईजीआईएमएस के निदेशक (डायरेक्टर) डॉ. प्रो. एनआर विश्वास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल समेत 12 डॉक्टर होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। ये सभी निदेशक या उनके ड्राइवर के संपर्क में आए थे।  दरअसल, शनिवार को निदेशक का ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसका निदेशक के घर से लेकर कार्यालय तक आना-जाना था। उसके पॉजिटिव आने के बाद निदेशक, उनकी पत्नी, घरेलू नौकर, गार्ड के सैंपल जांच के लिए लिये गए। निदेशक की पत्नी व तीन अन्य कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई। उधर, निदेशक के साथ होने वाली बैठक आदि में भी अधीक्षक समेत कई वरीय डॉक्टर भाग लेते थे। ऐसे लोग होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार अधीक्षक और अन्य डॉक्टरों के सैंपल पांचवें दिन यानी गुरुवार को लिये जाएंगे।

Share This Article