NEWSPR DESK- मुजफ्फरपुर जंक्शन. दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित मुजफ्फरपुर जंक्शन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन शिलान्यास किया. आयोजन में शामिल होने के लिए राज्यपाल, सांसद व अन्य अतिथि पहुंचे.
जहा कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. आपको बता दें की योजना के तहत एलिवेटेट रोड से सीधे कॉन्कॉर्स पर पहुंच सकेंगे. मॉडर्न स्टेशन बनाया जाना है यूं कहे तो एयरपोर्ट के तर्ज पर मुजफ्फरपुर जंक्शन का पूर्ण विकास किया जाएगा साथ ही जंक्शन के प्रवेश द्वार पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात के लिए एलिवेटेड सड़क का प्रावधान किया गया है.
वही दोनों ओर मल्टी स्टोरी पॉर्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही कई सारी सुविधाएं होगी इस मॉडर्न स्टेशन में. आपको बता दें की रामदयालु और ढोली स्टेशन का भी पुर्नविकास किया जाना है.
सांसद अजय निषाद ने कहा की 442 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर जंक्शन का पुर्नविकास किया जाना है साथ ही रामदयालू स्टेशन का 39 करोड़ और ढोली स्टेशन का 31 करोड़ रुपए है और 2025 तक बनकर ये तैयार हो जाएगा.
*बाइट:- BJP सांसद अजय निषाद*