NEWSPR डेस्क। भोजपुर जिले में लूट और छिनतई की घटना आम हो गई है। जिले में लगातार माइल छिनतई और लूट के घटना को देखते हुए भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने विशेष टीम का गठन किया था। जिससे घटना पर अंकुश लग सकें और अपराधियों को पकड़ा जा सकें। इसी क्रम में टीम ने कार्य के पांचवे फेज में 45 लूट और छिनतई का मोबाइल बरामद किया।
मोबाइल बरामदगी के बाद भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने अपने कार्यालय कक्ष में मोबाइल धारकों को उनके कागज का सत्यापन कर मोबाइल सौंप दिया। मोबाइल धारकों को अपने छिनतई और लूट का मोबाइल महीनो बाद जब दुबारा हाथ लगा तो बहुत खुश दिखें । वही भोजपुर पुलिस को बधाई भी दिया। इस मौके पर भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने प्रेषवार्ता आयोजित कर जानकारी दी। साथ ही भोजपुर एसपी ने कहा कि हमारे अभियान का पांचवा फेज आज समाप्त हो गया। कल से छठा फेज शुरू होगा जिसका समापन फिर 28 फरवरी को किया जाएगा। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।
भोजपुर आरा से अकाश कुमार की रिपोर्ट