47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा एक आर्केस्ट्रा में की गई छापेमारी।

Patna Desk

 

मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया कार्यालय 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल के द्वारा एनसीपीसीआर के निर्देश पर छापेमारी थाना शिकारपुर नरकटियागंज के अंतर्गत रखई गांव के एक आर्केस्ट्रा में छापा मारी की गई।

मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया कार्यालय 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल को सूचना मिली थी कि एक आर्केस्ट्रा में दो लड़कियों के साथ मारपीट और बलात्कार किया जा रहा है साथ ही मना करने पर हथियार दिखा कर धमकी दे कर ब्लात्कार किया जाता। साथ ही नशे की दवाई दे कर नशे में ब्लात्कार किया जाता था।

इस सूचना पर सूचना मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया कार्यालय 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल द्वारा बेतिया पुलिस थाना, महिला थाना, एनजीओ मिशन मुक्ति फॉउंडेशन , रेस्क्यू फॉउंडेशन, प्रयास जुवेनाइल, CWC बेतिया, चाइल्डलाइन बेतिया के साथ एक संयुक्त रेस्क्यु अभियान चलाया गया, जिसमें बिहार राज्य के शिकारपुर थाना अंतर्गत रखई गांव में आर्केस्ट्रा को चारों तरफ घेरा बंदी किया गया जिसमे एक नाबालिग एवं एक व्यस्क महिला को रेस्क़्यू किया गया जिसको देखते हुए आर्केस्ट्रा संचालक अबरार गद्दी ने भागने कि कोशिश की किंतु इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के द्वारा पकड़ा गया साथ ही उसके पास से एक हथियार (कट्टा) भी बरामद किया गया।

काउंसिलिंग में पीड़िता द्वारा बताया गया कि ऑर्केस्ट्रा संचालक उसे जबरन अश्लील नृत्य के लिए भेजता था। पीड़िता ने यह भी बताया कि स्वयं संचालक एवं उसके दो भाई उसको नशीली पदार्थ को सेवन कराते थे और प्रतिदिन नशे मे पीड़िता का बलात्कार करते थे।

पीड़िता को उसके चाचा के द्वारा 50,000 से मे ऑर्केस्ट्रा संचालक के पास बेचा गया था।

पीड़ित लड़िकयों का मेडिकल करा कर ऑर्केस्ट्रा संचालकों को पर F-I.R किया गया, तपश्चात पीडिता लड़कियों को आश्रय गृह भेजा गया।

मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया कार्यालय 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल से इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, स.उप निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, हवलदार अरविंद द्विवेदी, कांस्टेबल मिकी कुमारी, कांस्टेबल संगीता कुमारी बेतिया पुलिस थाना इंस्पेक्टर एससीटी माधव व पुलिस बलमहिला थाना बेतिया से सबइंस्पेक्टर सुधा कुमारी व बलएनजीओ मिशन मुक्ति फॉउंडेशन से डाइरेक्टर वीरेंद्र सिंह व अमित कुमार, रेस्क्यू फॉउंडेशन से अक्षय पांडे, प्रयास जुवेनाइल से पवन कुमार व अनुप्रिया विलियम, CWC बेतिया, चाइल्डलाइन बेतिया इत्यादि सम्मिलित थे

Share This Article