47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा रक्सौल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया

Patna Desk

 

बिहार के पूर्वी चम्पारण भारत नेपाल का बॉडर मोतिहारी रक्सौल,47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा रक्सौल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया.इस समारोह का शुभारंभ कार्यवाहक कमांडेंट दीपक कृष्ण द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया।समारोह में विशेष रूप से कारगिल युद्ध में शहीद हुए सिपाही अरविन्द पाण्डे के बड़े भाई, चोट्टन पाण्डे को सम्मानित किया गया।

कार्यवाहक कमांडेंट ने उन्हें पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर देश के प्रति उनके परिवार के अद्वितीय योगदान को सम्मानित किया।समारोह में बल के कर्मियों और उनके परिवारजनों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही, बल के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें राष्ट्रीय गीत और नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे।इस अवसर पर नवीन कुमार, उप कमांडेंट, अधिनस्थ अधिकारीगण, अन्य बल कर्मी, और उनके परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी ने मिलकर योगदान दिया और स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बनाए रखा।

Share This Article