भागलपुर के समाहरणालय गेट के समीप एक पति पत्नी के बीच घंटो नोकझोंक चली यह हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर यातायात पुलिस के साथ-साथ दर्जनों लोग वहां इकट्ठा हो गए, वही महिला ने 112 नंबर पर कॉल डायल कर यह भी सूचना दी कि मुझे मेरे पति बीच सड़क पर बेइज्जत कर रहे हैं और गलत बिहेव कर रहे हैं तभी वहां 112 की टीम पहुंची और दोनों को तिलकामांझी थाने लेकर गई और दोनों में सुलह कराने की कोशिश की गई. …. मामला यहां पर खत्म नहीं हुआ मामला तो यहां से शुरू होता है, थाने में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू था, पति पत्नी पर इल्जाम लगाते दिख रहे थे तो पत्नी पति पर । गौरतलब हो कि दोनों के झगड़े में 6 महीने से कोर्ट में केस भी चल रहा है वही जज ने यह निर्णय भी दे दिया है कि 6 महीने लड़की को किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ उसके पति होंगे. …. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा आखिर दोनों में टेंशन क्या है. …. जी हां घरेलू विवाद, पत्नी घर के घरेलू काम नहीं कर पा रही थी तभी से यह महाभारत शुरू हुआ और धीरे धीरे यह मामला कोट तक जा पहुंचा. … लेकिन अभी भी पूरी सच्चाई सामने नहीं आई है बबरगंज थाना की रहने वाली विनोद शाह की पुत्री नीतू कुमारी का विवाह अंडमान में काम कर रहे एयर फोर्स के जितेंद्र कुमार साह से 7 जून 2022 को धूमधाम से हुई ,अभी एक साल पूरे भी नहीं हुए हैं की आपसी कलह प्रारंभ हो गया है ,एक तरफ जहां पति पत्नी को नहीं देखना चाहते वहीं दूसरी तरफ पत्नी पति के साथ नहीं रहना चाहती, विवाह के परिणय सूत्र में बंध कर एक तो हो गए लेकिन दोनों का मन अभी भी एक नहीं हो पाया है जिसके चलते दोनों के वैवाहिक जीवन में काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है।
पत्नी नीतू कुमारी का कहना है मैं 5 महीने की प्रेग्नेंट हूं फिर भी मेरे पति मुझे प्रताड़ित करते हैं, इससे पहले मेरे पति सास ससुर ने मुझे जान से मारने की कोशिश की वही अपने देवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे देवर एक डॉक्टर हैं वह मुझे गलत दवा देकर मारना चाहते हैं एक बार तो मैं मरते-मरते बची हूं साथ ही बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे देवर ही मेरे साथ रेप करने की कोशिश करते हैं, वही उसने यह भी कहा कि मेरे पति पैसे डिमांड की बात करते हैं मैंने कितने पैसे दिए हैं वह आरटीजीएस से सामने आ जाएगा….. वही पति जितेंद्र कुमार साह का कहना है कि मैं एयरफोर्स में अंडमान में कार्यरत हूं हम दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है ,जब से हम दोनों की शादी हुई है तब से वह अपनी मायके की ही गुणगान में लगी रहती है ना ही कोई काम करती है और ना ही बिहेव सही है साथ ही मेरे ससुर मेरे से 50 लाखों रुपए का डिमांड करते हैं मेरे ससुर का कहना है मुझे 50 लाख रुपये दो मैं विवाह भवन बनाऊंगा पैसे दोगे तभी मेरी बेटी तुम्हारे साथ जाएगी. … ही बबरगंज के रहने वाले बर्तन व्यवसाई लड़की के पिता विनोद शाह का कहना है मैं अपनी बेटी की शादी में 20 लाख रुपये से ऊपर खर्च किया, क्या यही सोच कर कि मेरी बेटी का घर बर्बाद हो जाए ?क्या यह सोच कर शादी किया कि मेरी बेटी किसी हैवान दरिंदे की शिकार हो जाए? किसी भी तरह मेरी बेटी का घर बस जाए मैं बस यही चाहता हूं और मेरी बेटी पर जो भी गलत इल्जाम मेरे दामाद लगा रहे हैं वह सारा सारी गलत है.