चीन की धरती 5.5 तीव्रता पर भूकंप ने सबका दिल दहला दिया । कई इलाकों में अचानक भूकंप का झटका महसूस होने से लोग दहशत में आ गए। इमारतें हिलने लगीं। ईमारतो के हिलने से लोग मकानों और इमारतों से बाहर निकलकर खुले आसमान की ओर भागने लगे।
बताया जा रहा है कि यह भूकंप चीन के जिगांग प्रांत में आया। जिसके आसपास के इलाकों में भी धरती कांप उठी। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई। फिलहाल इससे किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार शनिवार को चीन के ज़िज़ांग क्षेत्र में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। इससे 2 दिन पहले भी लगभग इतनी ही तीव्रता का भूकंप यहां आया था।