NEWSPR डेस्क। कटिहार में IB और बिहार पुलिस की टीम ने 5 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। यह सभी अफगानिस्तान के रहने वाले हैं और इनके पास आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। दरअसल, IB को गुप्त सूचना मिली थी कि कटिहार के नगर थाना क्षेत्र स्थित चौधरी मोहल्ला में 5 विदेशी पिछले कुछ दिनों से किराए के एक मकान में रह रहे हैं। सूचना के आधार पर IB, CID और जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो 5 विदेशी (अफगानिस्तान) मूल के नागरिक वहां मौजूद थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
बरामद हुए पासपोर्ट-वीजा की चल रही जांच
छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से कटिहार के पते पर बना आधार कार्ड बरामद किया। उनका पासपोर्ट व वीजा भी जब्त किया गया है। वीजा वैलिड है या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
लॉकर की चाबी नहीं दी, तोड़कर निकाले दस्तावेज
छापेमारी के क्रम में पुलिस ने कमरे से एक लॉकर बरामद किया। जब चाबी की मांग की तो उनलोगों ने इंकार कर दिया। फिर छापेमारी टीम में शामिल पुलिसवालों ने लॉकर को तोड़ा, जिसमें एक बैग और कई प्रकार के दस्तावेज बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस उन विदेशी नागरिकों को पकड़कर थाना लेकर आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
प्रथमदृष्टया हवाला से जुड़ा मामला लग रहा है
SP विकास कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने IB सहित अन्य टीम के साथ छापेमारी की। 5 विदेशी नागरिकों के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया गया है। पासपोर्ट-वीजा सहित अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया हवाला से जुड़ा मामला लग रहा है। पुलिस विदेशी मूल के नागरिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद में जुट गई है।