रामगढ़ में बिहार के 5 लोग जिंदा जले : कार और बस की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, कार से बाहर नहीं निकल पाये लोग और बन गये कंकाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रामगढ़ में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 5 लोग जिंदा जल गये। घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी के निकट की है। रामगढ़-बोकारो SH-23 पर बस और कार में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार और बस में आग लग गई। कार में सवार 5 लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और वे लोग जिंदा जल गये। वहीं बस पर सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद बस और कार में आग लग गई, जिसकी जानकारी रजरप्पा पुलिस और दमकल की टीम को दी गई। लेकिन टीम के आते-आते कार और बस पूरी तर जल चुकी थी। दुर्घटना के बाद कार का का दरवाजा नहीं खुल पाया, जिसकी वजह से कार में फंसे पांच लोग जिंदा जल गए। वहीं महाराजा बस में सवार लगभग 20 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि एक बैगनआर कार BR 01 BD 6318 रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही थी। सुबह आठ बजे के करीब रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी पनशाला पुल के पास बस और कार की सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। कार में आग इतनी भीषण लग गई कि फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए। जब तक मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक सभी लोग कंकाल बन गए। बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई है वो सभी बिहार के रहनेवाले थे।

वहीं दुर्घटना के बाद रामगढ़ बोकारो हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है।

Share This Article