50 हजार का इनामी कुख्यात बमबम महतो चढ़ा पुलिस के हत्थे, देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस बरामद

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः पटना एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि पचास हजार का इनामी कुख्यात बमबम महतो गिरफ्तार किया है। बम बम महतो के पास से मस्केट राइफल, देशी लोडेड कट्टा, छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने बम बम महतो को बेगूसराय के चमन टोली दियारा क्षेत्र से किया गिरफ्तार किया है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। ऐसे में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी।

27 मामलों में है आरोपी

बम बम महतो पर अलग अलग थानों में 27 मामले दर्ज हैं। जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम रखा गया था। उसके कारनामों का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ ने उसके पास से मस्केट राइफल, देशी लोडेड कट्टा, छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

Share This Article