PATNA : वैश्विक महामारी कोरोना का काल के बीच उद्योग धंधों के बंद होने के बाद जहां लोगों की नौकरी खतरे में है। इसी बीच बिहार पुलिस महकमे में एक फैसले के बाद हलचल मचा हुआ है। बिहार पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए 50 साल से अधिक उम्र के पुलिस कर्मचारियों के कार्यों को लेकर समीक्षा करने वाली है। इसके तहत पुलिस अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के बाद कार्य संतुष्टि पूर्ण नहीं होने के बाद कार्यरत पुलिस कर्मियों को उनकी सेवा से विरमित कर दिया जाएगा।
दरअसल कुछ दिनों पहले राज्य सरकार के द्वारा 50 से अधिक उम्र के कर्मचारियों को रिटायर्मेंट देने की घोषणा के बाद बिहार पुलिस महकमें में सिपाही से लेकर डीएसपी रैंक तक के 50 से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के कामकाज की समीक्षा मुख्यालय स्तर पर होगी। जिसमें अगर वे अपने काम में दक्ष नहीं पाए जाते हैं तो उनके सेवा पर विचार किया जाएगा। ऐसे कर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की भी पहल की जाएगी। विभाग की ओर से सभी जिलों के एसपी और रेल एसपी को पत्र जारी कर ऐसे कर्मियों की सूची भेजने को कहा गया है। इसकी समीक्षा हर महीने की 9 तारीख को की जाएगी।
ऐसे में विभाग के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा, ” पुलिस विभाग में सरकार के आदेश के तहत पत्र निर्गत कर 50 वर्ष से अधिक उम्र के अनुभवी पुलिसकर्मीयो को अयोग घोषित करके सेवा से हटाने की साजिश हो रही है। वहीं पुलिस महकमें के द्वारा जारी इस फैसले को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन ने तुगलकी आदेश करार दिया है और इसको लेकर आंदोलन करने की बात कही है।