50 सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी अस्पताल की निगरानी,आपराधिक घटना पर लगेगा लगाम,कंट्रोल रूम से की जाएगी मॉनिटरिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर अस्पताल में लगातार हो रही पॉकेटमारी और चोरी की घटनाएं स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बना था। लेकिन इससे निपटने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार हो गया है। दरअसल अस्पताल परिसर में लगभग हर रोज़ होने वाली चोरी,पॉकेटमारी तथा मारपीट की घटनाएं अक्सर आये दिन बढ़ते जा रही थी लेकिन इन घटनाओं पर अब लगाम लगाया जा सकेगा। जी हां,इस तरह की आपराधिक घटनाओं की लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद अस्पताल प्रबंधन ने हर एक वार्ड समेत पूरे परिसर में कुल 50 सीसीटीवी कैमरों के लगाये जाने का फैसला किया है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है, जिसको लेकर मरीज तथा स्वास्थ्यकर्मी काफी खुश हैं। वहीं अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि डीएम के निर्देश पर अस्पताल की निग़हबानी CCTV के जरिये अब तीसरी आंख से होगी। इसके लिये एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा जहां से इसकी मॉनिटरिंग भी की जायेगी।
औरंगाबाद से रुपेश कुमार की रिपोर्ट।

Share This Article