पटना में 50 लाख रुपये लूट का मामला, व्यवसायी के पूर्व चालक ने रची साजिश, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े लुटेरे ने दिया अंजाम, 5 अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस 50 लाख रुपये लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों अगमकुआं थाना इलाके में एक व्यवसाई से 50 लाख रुपये की लूट हुई थी। वो पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे। सम्राट पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने बंदूक के बल पर उनसे 50 लाख पुये की लूट कर ली। इस दौरान बदमाशों ने दहशत के दौरान फायरिंग भी की थी, लेकिन वो मिस फायर हो गया, फिर वहां से अपराधी बाइक के सहारे कुछ दूर तक भागे। फिर वहां से सभी बदमाश कार से भाग निकले। पुलिस ने उसी दिन घटनास्थल से खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया था। बताया जा रहा है कि भागते वक्त अपराधियों का एक कारतूस गिर गया था

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने एसआईटी का गठन किया था। टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट को अंजाम देने वाले सभी 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि लुटेरा गिरोह का सरगना नीतीश है, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वो दूसरे राज्यों के लुटेरे गिरोह से अपना संपर्क रखता है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में वो बड़ा पैठ बना रखा है। उसे छत्तीसगढ़ का बेताज बादशाह भी माना जाता है। यही नहीं उसका राजस्थान और झारखंड से भी तालुख रखता है। दोनों राज्यों में उसने कई वारदाता को अंजाम भी दिया है।

ऊपेन्द्र शर्मा ने कहा व्यवसाई के पूर्व चालक ने ही पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने इनके पास से 2 लाख रुपये बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि बाकी पैसे नीतीश ने प्रॉपर्टी खरीदने में लगा दिया है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। नीतीश एक कुख्यात अपराधी है और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता है। एसएसपी ने बताया ये सभी अपराधी छठ पूजा के समय बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बचे हुए पैसे की तलाश में भी जुट गई है। एसएसपी ने बताया कि सभी अपराधियों को गया से गिरफ्तार किया गया है। घटना में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article