500 लीटर से ऊपर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने किया बरामद

Patna Desk

राजधानी- पटना में शराब माफिया को फेल करने मे पटना पुलिस को कवायत लगातार जारी है। वही शराब माफिया चोरी छुपे शराब की छोटी बड़ी खेप को लाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में कदम कुआं थाने को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां लगभग 500 लीटर से ऊपर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद किया है। स्कॉर्पियो में लेकर डिलीवरी करने आए दो शराब माफिया पुलिस की पकड़ से फरार होने में कामयाब हुए हैं।

वहीं बता दे पुलिस ने स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 44 आर 5226 में लादे गए डिलिवरी करने लाए गए विदेशी शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर ओवरब्रिज के समीप डिलीवरी करने आए स्कॉर्पियो को गुप्त सूचना के आधार पर पीछा कर धर दबोचा गया है। जिसमें सवार दो माफिया भागने में सफल रहे हैं फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article