NEWSPR डेस्क। केंद्र सरकार ने एक बार फिर से भारत में चाइनीज एप पर बैन लगाने का फैसला किया है। देश की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है। देश के सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वाले इस बार 54 चीनी ऐप्स पर केंद्र सरकार प्रतिबंध लगाई जाएगी। केंद्र सरकार का मानना है कि इन एप्स से भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरा है इसलिए इसपर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक “केंद्र सरकार आज यानी सोमवार को भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स को बैन कर दी जाएगी । 54 चीनी ऐप में ब्यूटी कैमरा स्वीट सेल्फी, एचडी सेल्फी कैमरा- इक्वलाइज़र, टेंसेंट (Tencent), अलीबाबा (Alibaba) और गेमिंग कंपनी नेटइज (NetEase) जैसी बड़ी चीनी टेक्नोलॉजी कंपनियों के ऐप शामिल हैं. 2020 में भारत द्वारा लगाए गए बैन के बाद इन ऐप्स को रीब्रांड कर भारत में लॉन्च किया गया था।
270 ऐप्स हो चुके हैं प्रतिबंधित
बता दें कि इससे पहले साल 2020 में भी सुरक्षा को खतरा मानते हुए कुल 270 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए गए थे। वहीं अब इस साल यानी 2022 में यह पहली बार है जब सरकार द्वारा ऐप्स पर बैन लगाए जा रहे हैं। इन ऐप्स को आईटी कानून की धारा 69ए के तहत प्रतिबंधित किया गया है। साल 2020 में ऐप्स को बैन करने की यह कार्रवाई 20 भारतीय सैनिकों और चीन के साथ सीमा तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख की गालवान घाटी में हिंसक झड़पों के दौरान अनिर्दिष्ट संख्या में चीनी सैनिकों के मारे जाने के बाद की गई थी।