मतगणना को लेकर 55 केंद्र बनाये गए,414 हॉल में होगी वोटों की गिनती

Sanjeev Shrivastava
The counting of votes in progress, at a Counting Centre of General Election-2014, at Yousufguda stadium, in Hyderabad on May 16, 2014.

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम कल घोषित किया जायेगा। चुनावी परिणाम को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. बिहार में मतगणना के लिए 55 केंद्र बनाये गए। कुल 414 हॉल में वोटों की गिनती होगी जिसके लिए सिवान, बेगूसराय और गया में 3-3 केंद्र बनाया गया हैं।

इसके अलावा पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सहरसा, दरभंगा में 2-2 सेंटर तैयार किये गए हैं और गोपालगंज, भागलपुर, बांका, नालंदा में 2-2 सेंटर बनाये गए है। 10 नंवबर को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुवात होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार कुल 243 सीटो के लिए कुल 57.05% वोटिंग हुई हैं। आपको बता दे की तीन चरणों के पहले चरण में 55.70% मतदान हुआ, दूसरे चरण में 55.68% मतदान हुआ और तीसरे चरण में बंपर 59.94% वोटिंग हुई जिसमे महिला मतदाताओं के तरफ से 59.69% वोटिंग हुई हैं और पुरूष मतदाताओं ने किया 54.68% मतदान किया हैं।

Share This Article