6बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने चलाया सफाई अभियान।

Patna Desk

 

पुनीत सागर अभियान के तहत 6 बिहार बटालियन एनसीसी के बैनर तले विष्णु पद देवघाट में सफाई अभियान चलाया गया। पुनीत सागर अभियान का नेतृत्व 6 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने किया। इस दौरान नदी के आसपास से कचरा चुना गया और लोगों को जागरुक भी किया गया।

कैडेटों ने स्वच्छ भारत, प्लास्टिक को ना कहें, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत आदि के नारे लगाए।कार्यक्रम के दौरान कैडेटों ने स्थानीय लोगों से अपने आसपास और जल निकायों को प्लास्टिक और कचरा मुक्त रखने की भी अपील की। उन्होंने स्थानीय लोगों को सलाह दी कि वे कचरे और प्लास्टिक को फल्गु नदी में फेंकने के बजाय उचित तरीके से निपटाएं।नदी को साफ-सुथरा रखने के लिए कैडेटों के इस प्रयास आम लोगों को प्रेरणा मिलेगी।इस मौके पर सुबेदार मेजर उगम सिंह, सुबेदार संतोष कुमार सिंह, सुबेदार संजय शुक्ला,सीएचएम मनमोहन, सीएचएम अजय कुमार, हवलदार राहुल कुमार सहित एनसीसी कैडेट्स शामिल थे।

Share This Article