NEWSPR DESK- मुंगेर से छह दिन पूर्व गायब हुआ ढाई साल का बच्चा पुलिस ने किया बरामद ।इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ ।अनुसंधान जारी रहने की बात कह कर कुछ नहीं बता रही पुलिस । मानव तस्करी से जुड़ा है मामला ।
मुंगेर सफियासराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर से 8 फरवरी को गायब ढाई साल के बच्चे विशाल कुमार को पुलिस ने बुधवार को जमालपुर से बरामद कर लिया है। सूत्रों की मानें तो बच्चा बेचने वाला गांव का ही एक युवक और बच्चा खरीदने वाला को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
हालांकि अनुसंधान जारी रहने की बात कह कर पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने सिर्फ इतना बताया कि 8 फरवरी को गायब हुए ढाई वर्षीय बच्चे को बरामद कर लिया गया है। कुछ लोगों को सस्पिशन और प्राथमिक जांच में दोषी पाकर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
किन किन लोगों को हिरासत में लिया गया है इस संबंध में सदर डीएसपी ने अनुसंधान प्रभावित होने की बात कह कर कुछ भी बताने से मना कर दिया। बताया जाता है कि 8 फरवरी की दोपहर गौरीपुर निवासी जवाहर मांझी की पत्नी राजनंदनी देवी अपने ढाई वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के साथ घर के बाहर बैठी थी। पुत्र घर के पास ही खेल रहा था।
तभी राजनंदनी की चचेरी बहन सतुआ देवी वहां पहुंची और और विशाल को खिचड़ी खिलाने की बात कह कर अपने साथ लेकर चली गई। काफी देर तक जब विशाल वापस नहीं लौटा तो राजनंदनी ने सतुआ देवी से जाकर बच्चे के बारे में पूछताछ की। इस पर सतुआ देवी ने कहा कि विशाल तो बहुत पहले यहां से चला गया है। इसके बाद परिवार के लोग विशाल की खोजबीन में जुट गए। मुहल्ले के लोगों द्वारा बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
इस बीच किसी की सूचना पर परिजन परबत्ता अगवानी डुमरिया भी खोजने गए लेकिन वहां भी बच्चा नहीं मिला। बाद में पता चला कि गया निवासी उमेश ड्राइवर के पास बच्चा है। परिजन वहां भी गए लेकिन बच्चा नहीं मिला। इस बीच पुलिस ने छानबीन और अनुसंधान के दौरान बुधवार को जमालपुर से बच्चा बरामद कर लिया। सूत्रों की मानें तो बच्चा बेचने वाला गांव का ही एक युवक और बच्चा खरीदने वाला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।