6 महीनें में 6 करोड़ लोगों का होगा टीकाकरण, नालंदा में डीएम ने किया अभियान का शुभारंभ

Patna Desk

कोरोना से बचाव के लिए देशभर में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। बिहार सरकार के द्वारा 6 माह में 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है जिसका आज से शुभारंभ किया गया है। नालंदा जिला में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है इसके अलावा लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने का काम भी किया जा रहा है। बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में आज से प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक 12 घंटे तक टीकाकरण अभियान चलाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस केंद्र का आज शुभारंभ किया। इस मौके पर लोगों से बातचीत की और प्रत्येक व्यक्ति को टीका लेने के लिए प्रेरित भी किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष से उपर के सभी व्यक्ति कोरोनारोधी टीका ले सकते हैं। उन्होने लोगों से अपील किया कि जिन्होने भी अब तक टीका नहीं लिया है वे अपने अपने केंद्र पर टीका जरूर लगायें। उन्होने कहा कि इसके अलावा जिले में टीका एक्सप्रेस चलाया जा रहा है जो कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जा कर लोगों को टीका देने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा जिले के सभी शहरी क्षेत्र के वार्ड, प्रखंड़ व पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र चलाया जा रहा है जिले में करीब 200 केंद्र पर टीकाकरण करने का काम किया जा रहा है। जिले में प्रत्येक दिन कितने लोगां का टीकाकरण किया जा रहा है और कितने टीका उपलब्ध है इसकी जानकारी भी उपलब्ध करायी जा रही है।

Share This Article