NEWSPR डेस्क। देश में बढ़ती महंगाई से लोग तो परेशान हैं ही अब छोटे-छोटे बच्चे भी परेशान होने लगे हैं। एक 6 साल की बच्ची ने इस परेशानी का हल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी लिखकर मांगा है। एक 6 साल की बच्ची ने Maggie और Pencil के दाम बढ़ने पर पीएम मोदी को ख़त लिख डाला। जिसके बाद बच्ची का ख़त देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ख़बरों में छा गया।
बच्ची ख़त में लिखती है, “मेरा नाम कृति दुबे है, मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक कि पेंसिल-रबर भी महंगी कर दी है और मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है. मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।
इस पर बेटी के पिता कहते हैं, “ये मेरी बेटी के मन की बात है। वो कुछ दिन पहले इस बात पर नाराज़ हो गई। जब स्कूल में पेंसिल खो जाने पर उसकी मां ने उसे डांटा।” उम्मीद करते हैं कि बढ़ती महंगाई पर बच्ची का ये क्यूट ख़त सरकार की आंखें खोलने का काम करेगा।