अनियंत्रित होकर यात्री सेड से टकरा गई ट्रक, 6 मवेशियों की मौत

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के डोईया मोड़ के समीप मवेशी से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर यात्री सेड से टकरा गई। मवेशी से लदी ट्रक यात्री सेड से टकराने के बाद पास के ही गड्ढे में पलट गई। जिससे ट्रक के अंदर लदे 6 मवेशी की मौत हो गई।

जबकि किसानों ने किसी तरह ट्रक के अंदर फंसे एक मवेशी को बाहर निकाला। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक बिहार शरीफ से पटना की ओर हाट बाजार में मवेशी बेचने के लिए जा रहा था इसी दौरान डोइया मोड़ के समीप ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई।

ट्रक पलटने से ट्रक के अंदर लदे 7 मवेशी में से 6 मवेशी की मौत हो गई। जबकि एक मवेशी को किसानों ने किसी तरह से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर बाकी फंसे ट्रक के अंदर मवेशियों को क्रेन के सहारे बाहर निकालने में जुट गई है।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट…

Share This Article