बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी, नालंदा में 6 की मौत, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Patna Desk

NEWSPRडेस्क।बिहार के नालंदा में 6 लोगों की मौत हो गई और दो का इलाज जारी है। परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने के कारण सभी मौतें हुई है। बता दें कि जिले के दो अलग-अलग जगहों पर जहरीली शराब पीने से 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के छोटी पहाड़ी में देर रात शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई। कई इलाज के लिए अब भी निजी क्लिनिक में भर्ती है। वहीं दूसरा मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है। मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु बीघा गांव में 2 लोग जहरीली शराब का शिकार हो गए।

परिजनों ने बताया कि देर रात सभी ने शराब पिया था। शराब पीने के बाद सभी के पेट में दर्द और दस्त की शिकायत होने लगी। जिसके बाद परिजनों ने सभी को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और नालंदा एसपी अशोक मिश्रा पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौत किसी और कारण हुई है, जबकि दो लोगों का इलाज जारी है।डीएम ने कहा कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल पाएगा की मौत का कारण क्या है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने शराब माफियाओं के खिलाफ कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाने की बात कही।

घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। हालांकि घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिजन मौत की वजह जहरीली शराब ही बता रही है।

Share This Article