महिला से बदसलूकी मामले में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड और 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR / DESK : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चुनाव के नामांकन के दौरान गुरुवार को एक महिला नेता के साथ हुई सरेआम बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें एक सीओ, दो इंस्पेक्टर और तीन सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं. इसी के ही साथ इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है l

 

महिला आयोग ने मामले पर लिया संज्ञान

 

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया है. NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में हस्तक्षेप करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था. डीजीपी को आयोग के पत्र के बाद, दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है

 

महिला की खींची गई थी साड़ी

 

दरअसल सपा उम्मीदवार महिला प्रत्याक्षी अपने दस्तावेज जमा करने के लिए ब्लॉक परिसर पहुंची थी. महिला प्रत्याशी के साथ उसकी समर्थक भी मौजूद थी. इसी दौरान ब्लॉक परिसर में एक युवक ने महिला की साड़ी खींची दी.

 

नामांकन के आखिरी दिन यूपी के कई जिलों में हुई लड़ाई

 

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन यूपी के कई जिलों में लड़ाई होने की बात सामने आई है. नामांकन से पहले सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. लखीमपुर खीरी में भी बीजेपी-सपा समर्थक आपस में भिड़ गए. यहां महिला प्रस्ताव से बदसलूकी भी की गई

Share This Article