पुलिस वाले कर रहे हैं बालू माफियाओं का सरंक्षण, 6 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना से सटे बिहटा में बालू माफिया से अवैध वसूली मामले में पटना एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऐसे घूसखोर पुलिसकर्मी को पकड़ा है, जो बालू माफियाओं के ट्रक को पास करवाने को लेकर मोटा पैसा वसूल रहे थे। पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चौकीदार सहित 6 पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में एक चौकीदार ने अपनी काली कमाई से हाल में ही स्कॉर्पियों गाड़ी खरीद ली थी और उसने अपने बैंक खाते में करीब 10 लाख रुपये भी जमा कराए थे।

इस बात की जानकारी SSP मानव जीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की बालू माफियाओं के ट्रक को पास करवाने के लिए पैसे वसूली करने वाले बिहटा थाने के 6 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक चौकीदार, एक चालक सिपाही के साथ-साथ 4  गृह रक्षक को गिरफ्तार किया गया है। जांच में ये भी पाया गया कि चौकीदार राहुल ने हाल ही में 18 लाख का स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदा था और हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 9 लाख 50 हजार जमा किया है. यह सभी घूसखोरी के पैसे बताए जा रहे हैं।  पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ने बताया कि इन सभी की जांच के लिए आर्थिक अपराध की इकाई को भी कहा गया है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अवैध बालू खनन पर संबंधित थाने को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमाण के आधार पर थाना से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ने बताया कि इसमें मुख्य भूमिका चौकीदार की रही है। उसके बैंक खाते की जानकारी निकालने पर 10 लाख रुपये के डिपोजिट होने की बात सामने आई है। इसके अलावा होमगार्ड के जवान और ड्राइवर की संपत्ति की भी जांच की जा रही है।

Share This Article