NEWS PR डेस्क : नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। सड़क पार कर रही मासूम बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृत बच्ची की पहचान ऐश्वर्या कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय ऐश्वर्या अपने खेत से घर लौट रही थी। इसी दौरान सड़क पार करते वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को तुरंत भागलपुर के मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान ऐश्वर्या ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही परवत्ता थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद जगतपुर गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भागलपुर से शयामानंद सिह की रिपोर्ट…