नहीं खत्म हो रही है पुरानी सोच, डायन बताकर महिला, उसके दिव्यांग पति और बच्चों की कर दी पिटाई, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, जानें कहां का है मामला

Sanjeev Shrivastava

ऋषिकेश

नालंदाः सरकार, सोशल मीडिया और कई समाजसेवी संस्थाओं के प्रयास के बावजूद ग्रामीण इलाकों में डायन प्रथा को लेकर लोंगों की सोच पूरी तरह से नहीं बदल सकी है। नियमित अंतराल पर किसी न किसी महिला को डायन बताकर प्रताड़ित किया जाता है। नालंदा जिला के सोहसराय थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक महिला को डायन बताकर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जब महिला को बचाने के लिए दिव्यांग पति और दो बच्चे वहां पहुंचे तो लोगों ने उनकी भी लाठियों से पिटाई कर दी। फिलहाल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला अपने पूरे परिवार समेत सोहसराय थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।वही सोहसराय पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद में मामूली मारपीट की बात को बताया है।

बच्ची पर काला जादू करने का आरोप

बताया गया कि पीड़ित महिला के अपने ही घर के किसी बच्ची का तबियत खराब है जिसका आरोप इस महिला को ऊपर लगाया गया कि इसे के द्वारा काला जादू करके बच्ची की तबीयत को खराब किया गया है। यही कारण है कि महिला के ऊपर डायन का आरोप लगाकर पिटाई की गई।  पीड़ित महिला ने बताया कि पूर्व में उसके साथ जबरन छेड़छाड़ की कोशिश की गई थी। विरोध करने पर इनके साथ मारपीट की गई थी और आज इन्हीं लोगों के द्वारा डायन का आरोप लगाकर दोबारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। 

Share This Article