NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में लॉकडाउन लागू होने के बाद सिलसिलेवार कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। हालांकि कोरोना के चलते होने वाली मौतों की संख्या में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटे में यानी की बीते मंगलवार को 111 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 4039 हो गई है।
बता दें कि बीते सोमवार को 96 संक्रमितों की मौत हुई थी। वहीं रविवार को 89 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा बीते 15 नई को 73 लोगों की मौत हुई थी। हर दिन मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 35 हजार 130 लोगों की जांच हुई, जिनमें 6 हजार 286 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे एक्टिव मामलों में भी कमी आ रही है।
रिकवरी रेट भी अब बढ़कर 89.65 प्रतिशत पहुंच गया है। एक दिन में 11,174 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। वहीं प्रदेश की राजधानी पटना में संक्रमण की रफ्तार में तेजी से कम हुई है। पटना में मंगलवार को 1000 से कम नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को नए मामलों की संख्या 924 रही है। तीन दिन बाद 1000 से कम आंकड़ा आया है। पटना में अब तक कुल 137056 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जिसमें 125170 संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी है।
पिछले 24 घंटे में 135130 लोगों की जांच हुई। 24 घंटे में 6286 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख 64 हजार 115 है। अब तक राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 5 लाख 95 हजार 377 है। इस वक्त राज्य में कुल 64 हजार 698 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़कर 89.65 प्रतिशत हो गया है।